नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के सिविल लाइंस जोन की ओर से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) यानी सीपीसीबी की टीम के सहयोग से आजादपुर सब्जीमंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई. सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के उद्देश्य छापेमारी कर करीब 7 टन सिंगल यूज़ प्लास्टिक (एसयूपी) को जब्त किया गया.इस सम्बन्ध में सिविल लाइन जोन के उपायुक्त एंजल भाटी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के लिए दुकानों में छापेमारी की.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली नगर निगम ने भीख मांगने वाले 21 बेघर बच्चों का अपने स्कूल में कराया दाखिला
क्षेत्रीय स्तर पर गठित हुई है टीम : उपायुक्त एंजल भाटी ने बताया कि प्लास्टिक से बनाई गईं प्रतिबंधित वस्तुओं के भंडारण, बिक्री और उपयोग को समाप्त करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्रीय स्तर पर दल गठित किए हैं. ये दल आम लोगों के साथ फुटपात पर सामान बेचने वालों, दुकानदारों, बाजार संगठनों, सब्जी, फल मंडियों में एकल उपयोग प्लास्टिक के स्थान पर जूट या कपड़े के थैले के उपयोग के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं. साथ ही आदेश नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
सिंगल यूज प्लास्टिक के 19 आइटम्स पर है प्रतिबंध :देशभर में इस साल 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के 19 आइटम्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में दिल्ली नगर निगम की ओर से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही निगम बाजार और दुकानों में छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक से बने आइटम को जब्त कर रहा है. इसी दिशा में काम करते हुए मध्य जोन की ओर से अप्रैल 2022 से लेकर अब तक लगभग 1250 किलो प्लास्टिक ज़ब्त किया है और 374 चालान काटे गए हैं. दक्षिणी जोन की ओर से करीब 2146 किलो प्लास्टिक ज़ब्त की गई है और 1731 चालान काटे गए. सिटी एस पी जोन की ओर से 218 किलो प्लास्टिक सीज़ किया और 141 चालान काटे गए. शाहदरा उत्तरी जोन ने 434 किलो प्लास्टिक ज़ब्त किया और 408 चालान काटे. करोल बाग जोन की ओर से पिछले चार महीनों में 985 किलो प्लास्टिक ज़ब्त किया गया और 241 चालान काटे गए. इसके अलावा पश्चिमी क्षेत्र की ओर से 2429 किलो प्लास्टिक ज़ब्त किए गए और 115 चालान जारी किए गए. शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र ने 783 किलो प्लास्टिक ज़ब्त किए और 14 चालान काटे. इसके अतिरिक्त रोहिणी जोन ने लगभग 672 किलो प्लास्टिक ज़ब्त किया गया और 181 चालान काटे हैं.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में कूड़े के पहाड़ पर गरमाई सियासत, जानें आज क्या होगा