31 जनवरी तक टूटेंगे 1100 अवैध निर्माण नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दूसरे दिन भी निगम का बुलडोजर जमकर चला. लगातार अवैध कॉलोनियों पर डिमोलिशन की प्रक्रिया जारी है. गुरुवार को बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार में पिंकी कॉलोनी के सामने अवैध रूप से बसाई गई भूमि पर निगम का पीला पंजा चला. बुधवार को प्रधान एनक्लेव के पास यमुना पुस्ते पर बसी कॉलोनी पर डिमोलिशन की कार्रवाई की गई थी.
दरअसल, आज सुबह प्रशासनिक अधिकारी व निगम अधिकारी वेस्ट कमल विहार पहुंचे और अवैध रूप से बसी कॉलोनी पर कार्रवाई की गई. अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई में एमसीडी ने एक ही दिन में 37 अवैध निर्माणों को जमींदोज किया. इस दौरान 19 प्रॉपर्टी को सील की गई.
कार्रवाई का महीने का शेड्यूल तैयार: भाटी, मांडी, बुराड़ी, जैतपुर, जामिया नगर, नांगलोई, गोविंदपुरी, वसंतकुंज, कमला नगर और मॉडल टाउन एरिया में अवैध निर्माणों के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई की गई. अभी 1,000 से अधिक अवैध निर्माण एमसीडी की लिस्ट में हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई करनी है. इन अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एमसीडी ने अगले एक महीने का शेड्यूल तैयार किया है.
एमसीडी अफसरों के अनुसार, जिन लोगों ने भी अनधिकृत कॉलोनियों में बिना नक्शा पास कराए मकान बनाए हैं और स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत वह प्रॉपर्टी कवर नहीं है, तो ऐसी प्रॉपर्टी के खिलाफ कार्रवाई होगी. वर्तमान में उन अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है, जो एग्रीकल्चरल लैंड पर बिना लैंड यूज चेंज कराए बनाए गए हैं. ज्यादातर ऐसी समस्या बुराड़ी, झड़ौदा, कादीपुर, इब्राहिमपुर, भलस्वा, स्वरूप नगर जैसे ग्रामीण इलाकों में है.