नई दिल्ली:दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान नितिन और मोनू के रूप में हुई है जो कि जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी नाबालिग है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामलों का खुलासा किया है.
21 तारीख की रात पुलिस को जानकारी मिली कि संजय नगर इलाके में एक व्यक्ति से उस वक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया गया जब वह काम से अपने घर वापस जा रहा था. पीड़ित ने बताया कि वह रास्ते में था तभी तो लड़के अचानक आए और पीछे से उसका गला दबाया, तीसरे व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए. पुलिस ने इस बाबत मुकदमा दर्ज किया और मामले की पूछताछ शुरू की गई. साथ ही इलाके के कई सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया.