नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की बादली विधानसभा के बादली गांववासियों को एक बड़ा तोहफा मिला है. बादली के जाटव मोहल्ला को स्थानीय विधायक ने जाटव चौपाल तोहफे में दी है. दिल्ली सरकार के समाज व बाल कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और बादली से विधायक अजेश यादव ने जाटव चौपाल का लोकार्पण किया.
करोड़ों की लागत से बनकर हुई तैयार चौपाल चौपाल निर्माण में खर्च हुए 2 करोड़ रूपये
ये आलीशान तीन मंजिला चौपाल 30 महीने में बनकर तैयार हुआ है. जिसे बनाने में करीब 2 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसमें 40 लाख रुपये विधायक फंड से MLA अजेश यादव की ओर से दिए गए हैं. जबकि बाकी पैसा समाज कल्याण विभाग दिल्ली सरकार की ओर से दिया गया है.
लोग कर सकते है कार्यक्रमों का आयोजन
चौपाल में 2 बडे़-बडे़ हॉल हैं और तीसरी मंजिल पर खाना बनाने के लिए जगह बनाई गई है. हॉल के अंदर AC भी लगाए गए हैं. जाटव मोहल्ले के आसपास के लोग चाहे वो किसी भी समाज के हो, अपना कोई भी सामाजिक, पारिवारिक कार्यक्रम यहां चौपाल में कर सकते हैं.
हर कार्यक्रम के लिए AC चौपाल
आसपास के लोगों को शादी समारोह, बच्चों का बर्थडे, कीर्तन, समाज के लिए हितकारी कोई भी कैंप लगाने का काम कुछ भी करना हो, तो इसके लिये एक बेहतरीन जगह मिल गई है.
सालों से थी लोगों की मांग
पिछले 15 सालों से इसके लिए लोग मांग कर रहे थे. अजेश यादव ने बताया कि कई सरकारें आई, लेकिन यहां के लोगों को ये चौपाल नहीं मिली. कई बार उद्घाटन किए गए लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो MLA अजेश यादव ने यहां शिलान्यास ही नहीं किया बल्कि सीधे बनकर तैयार होने पर लोकार्पण ही किया है. इससे एरिया के लोग बेहद खुश है और उन्होने MLA अजेश यादव का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया.