नई दिल्ली:दिल्ली के अंदर रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए नए साल की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम बढ़ाया है. सरकार रानीखेड़ा में 147 एकड़ जमीन में इंडस्ट्रियल हब बनाने जा रही है. इसके लिए डीडीए से जमीन ली जा रही है. मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह इंडस्ट्रियल हब पूरी तरह से ईको-फैंडली होगा.
जानकारी के अनुसार, यहां पर आईटी, आईटीईएस और रिसर्च जैसी सर्विस इंडस्ट्री स्थापित की जाएगी. संभावना है कि इसमें कई क्लस्टर भी होंगे, जहां मल्टीलेबल बिल्डिंग्स बनाई जाएंगी. इंडस्ट्री लगाने के लिए सरकार रियायती दर पर जमीन देगी और इसके विकसित होने पर परोक्ष-अपरोक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा. मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद अब फाइल एलजी के पास भेजी गई है.
रियायत दर पर मिलेगी जमीनःदिल्ली सरकार ने रानीखेड़ा में नया इंडस्ट्रियल हब को विकसित करने की जिम्मेदारी डीएसआईआईडीसी को सौंपी है. सरकार का कहना है कि इस इंडस्ट्रियल हब में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इसके विकास के दौरान हर बुनियादी बातों का ध्यान रखा जाएगा. यहां इंडस्ट्री लगाने के लिए दिल्ली और बाहर के लोग भी रियायती दर पर जमीन ले सकेंगे. चूंकि यह पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल औद्योगिक केंद्र होगा. इसलिए यहां ऐसी इंडस्ट्री के लिए जमीन का आवंटन किया जाएगा, जो किसी तरह से प्रदूषण पैदा न करें. लिहाजा, यहां अधिकतर सर्विस सेक्टर से जुड़ी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा.