दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजन बाबू अस्पताल में भी होगा कोरोना का इलाज, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए कोरोना अस्पतालों और बेड्स में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इसी क्रम में अब दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजन बाबू टीबी अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाने का फैसला किया है.

rajan babu institute
राजन बाबू अस्पताल

By

Published : Apr 25, 2021, 10:17 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पतालों में बेड्स की किल्लत पैदा हो रही है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार लगातार कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों और बेड्स की संख्या बढ़ा रही है. इसी क्रम में अब दिल्ली सरकार ने राजन बाबू टीबी अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाने का फैसला किया है.

आदेश कॉपी

60 बेड्स पर होगा कोरोना का इलाज

इसे लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजन बाबू इंस्टिट्यूट ऑफ प्यूल्मोनरी मेडिसिन एंड ट्यूबरक्लोसिस को कोरोना अस्पताल घोषित किया जा रहा है. इस अस्पताल के 60 बेड्स पर कोरोना मरीजों का इलाज होगा. दिल्ली सरकार की तरफ से अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को कोरोना के अनुसार व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन को विस्तार देने पर विचार कर रही दिल्ली सरकार

उत्तरी दिल्ली नगर निगम का है अस्पताल

आपको बता दें कि राजन बाबू टीबी अस्पताल उत्तरी दिल्ली नगर निगम का अस्पताल है. वर्तमान में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भी कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. अभी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल मिलाकर दिल्ली के करीब डेढ़ सौ अस्पताल कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इन अस्पतालों में अभी 19 हजार 700 बेड्स हैं, जिनमें से 18 हजार से ज्यादा पर अभी मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details