दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कारणों का खुलासा नहीं - Narela fire

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में 2 मंजिला प्लास्टिक की फैक्टरी में भीषण आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है.

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 7, 2019, 8:27 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में 2 मंजिला प्लास्टिक की फैक्टरी में भीषण आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है. साथ में पुलिस और कैट्स एम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौजूद है.

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि आग इतनी जबरदस्त लगी है कि इनकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही है.

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बता दें कि बिल्डिंग में भारी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण आग बुझाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और यही वजह है कि आग इतनी तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई. पिछले कई हादसों में देखा गया है कि इंडस्ट्रियल एरिया में बिना नियमों के पालन किए ही फैक्ट्रियां चलाई जा रही हैं, जिसमें फायर की एनओसी तक नहीं होती और ना ही अग्निशमन यंत्र होते हैं जिससे समय रहने पर आग पर काबू पाया जा सके. यही वजह है कि आग लगते ही तेजी से फैल जाती है और उस पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details