नई दिल्ली:मोहल्ला क्लीनिक के कॉन्सेप्ट और इसके जरिए दिल्ली की जनता तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने को लेकर आम आदमी पार्टी अपनी पीठ थपथपाती रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को तिमारपुर इलाके में एक मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया.
केजरीवाल ने 100 मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन CM ने खुद करवाया चेकअप
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने खुद यहां अपना ब्लड प्रेशर भी चेक कराया. यहां पर मुख्यमंत्री खुद मोहल्ला क्लीनिक का जायजा लेते दिखें और डॉक्टरों से यहां दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बातचीत भी की. मुख्यमंत्री द्वारा इसका फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने यहां अपना इलाज कराया. ईटीवी भारत ने ऐसे ही कुछ लोगों से बातचीत भी की. सभी लोग यहां दी जाने वाली सुविधाओं और यहां के इलाज से संतुष्ट दिखें.
ईटीवी भारत ने स्थानीय विधायक से की बातचीत
वहीं स्थानीय विधायक पंकज पुष्कर से भी ईटीवी भारत ने यहां दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बातचीत की. पंकज पुष्कर ने इस मोहल्ला क्लीनिक के लिए अपने प्रयासों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किस तरह यह मोहल्ला क्लीनिक और इसके आस पड़ोस के अन्य मोहल्ला क्लीनिक की जमीनों पर भू माफियाओं की नजर थी और उन्होंने काफी प्रयास के बाद यहां मोहल्ला क्लीनिक के प्रयासों को साकार किया.
मोहल्ला क्लीनिक में जांच कराते लोग 100 मोहल्ला क्लीनिक किया समर्पित
इस मोहल्ला क्लीनिक के साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली की जनता को 100 मोहल्ला क्लीनिक समर्पित किए. मुख्यमंत्री ने वादा भी किया कि आगामी दिनों में दिल्ली में हर एक किलोमीटर पर एक मोहल्ला क्लीनिक जनता के लिए उपलब्ध होगा. अब जबकि दिल्ली में चंद महीनों बाद विधानसभा चुनाव हैं, देखने वाली बात होगी कि जनता पर इनका कितना प्रभाव पड़ता है और आम आदमी पार्टी इसका कितना सियासी फायदा ले पाती है.