दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी सेल ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन, मांगा शुद्ध पानी - आम आदमी पार्टी का आखरी सत्र

शुद्ध पानी की मांग को लेकर दिल्ली बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी सेल ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

Delhi BJP slum cell protest
बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी सेल

By

Published : Dec 3, 2019, 9:58 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी सेल ने विधानसभा के पास पक्के मकान और शुद्ध पानी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में झुग्गी-झोपड़ी के सैकड़ों लोगों के साथ कई बीजेपी नेताओं ने सिविल लाइन के पास बैरिकेट तोड़ते हुए प्रदर्शन किया.

झुग्गी-झोपड़ी सेल ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी का आखरी सत्र चल रहा है, तो दूसरी तरफ बीजेपी लगातार गंदे पानी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में है. इस बार बीजेपी ने दिल्ली में सप्लाई होने वाले गंदे पानी को चुनावी मुद्दा बना लिया है.

गंदे पानी के मुद्दे पर लगातार बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया गया. झुग्गी-झोपड़ी सेल के कई प्रदर्शनकारी प्रदर्शन खत्म होने के बाद पुलिस को चकमा देते हुए विधानसभा के गेट तक पहुंच गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें वहां से हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details