नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास में करोड़ों रुपये खर्च कर रेनोवेशन कराने के मामले को लेकर भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, आदेश गुप्ता और भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा के नेतृत्व में भाजपा ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया. भाजपा मुख्यमंत्री केजरीवाल से जवाब मांग रही है कि जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब वो अपने आवास में करोड़ों रुपये खर्च कर रहे थे. ये जनता के टैक्स का पैसा है, जिसे मुख्यमंत्री ने खर्च किया है.
भाजपा प्रवक्ता निकहत अब्बास ने कहा कि केजरीवाल खुद को आम आदमी बताते थे और अब खास हो गए हैं. जब देश व दिल्ली की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही थी तब केजरीवाल अपने मकान के लिए वियतनाम से करोड़ों रुपये का महंगा पत्थर लगवा रहे थे. 45 करोड़ रुपये खर्च कर घर में काम करवाया. वह आम आदमी से खास आदमी कैसे हो गए. वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि केजरीवाल हाथी की तरह है, जिसके दांत दिखाने के और होते हैं खाने के और होते हैं. उन्होंने शपथपत्र देकर खुद को गरीबों का नेता बताया था, लेकिन अब वह जनता के बीच नहीं पहुंचते. आम आदमी पार्टी की नीतियों का विरोध करने के लिए भाजपा सड़कों पर उतर कर उनसे हिसाब मांग रही हैं.