नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम का इस बार का सत्र हंगामेदार रहने के साथ-साथ बहस से भरा रहा. सत्र की शुरुआत में बीजेपी के पार्षदों द्वारा प्रधानमंत्री को अनाधिकृत कॉलोनियों के कानून को पास करने को लेकर धन्यवाद दिए जाने पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इसका सिरे से विरोध जताया. जिसको लेकर 'आप' और भाजपा के पार्षदों में बहस छिड़ गई और कांग्रेस के पार्षद इस मुद्दे पर चुटकी लेते नजर आए.
मोदी-मोदी के लगे नारे
निगम के सत्र के दौरान हो रही बहस में माहौल इतना गर्म हो गया था कि एक तरफ जहां 'आई लव केजरीवाल' के नारे लग रहे थे, वहीं दूसरी तरफ 'मोदी-मोदी' के नारों से निगम का पूरा माहौल गूंज उठा. इस पूरी बहस के दौरान कांग्रेस के पार्षद दोनों ही तरफ निशाना साधा और कहा कि बिल पास कर देने से कुछ नहीं होता, उसे जमीन पर लागू करना होता है.