संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मौर्या एंक्लेव थाना इलाके के पीतमपुरा में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
दरअसल, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा के जीपी ब्लॉक में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक कमरे से बदबू आने पर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. बताया गया कि एक युवक का शव कमरे में लटका था. घर के अंदर बर्थडे का केक भी रखा था. पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों को जब कमरे के अंदर से बदबू महसूस हुई. तब इस बात की जानकारी थाना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें:Delhi Police: संदिग्ध हालात में उज़्बेकिस्तान की महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने परिजनों को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से एक लड़की से बातचीत कर रहा था. जानकारी के मुताबिक उस लड़की जन्मदिन था. जब लोगों ने दरवाजा खोला तो कमरे में केक भी रखा हुआ था. मृतक की पहचान 20 वर्षीय प्रिंस के तौर पर हुई है. ऐसे में अब यह आत्महत्या है? या प्रिंस के साथ किसी वारदात को अंजाम दिया गया. यह बात जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
ये भी पढ़ें:Delhi Crime: पहाड़गंज में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका