नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव क्षेत्र में डंपिंग यार्ड में रविवार सुबह एक अज्ञात महिला की शव मिला है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वह जगह चारों तरफ जंगल से घिरी हुई है. बाड़ा हिंदूराव पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बाड़ा हिंदूराव इलाके में डंपिंग यार्ड में एक अज्ञात महिला की शव पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की. पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 40 साल है, उसके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के साथ सेक्सुअल एसॉल्ट की संभावना भी नजर नहीं आ रही है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है. महिला के होलिए से यह भी साफ नहीं हो पाया है कि वह महिला भारतीय है या फिर विदेशी.