दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सड़क किनारे खड़े टेंपो के अंदर मिला अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव, परिजनों ने कहा- हत्या की जांच करे पुलिस - संजय गांधी अस्पताल

दिल्ली में बुधवार को एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे खड़े टेंपो में मिला. परिजनों का कहना है कि यह हत्या का मामला है, जिस पर पुलिस को जांच करनी चाहिए.

Dead body of middle aged man found inside tempo
Dead body of middle aged man found inside tempo

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2023, 9:21 PM IST

मृतक का बेटा रोहित

नई दिल्ली: राजधानी में मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में बुधवार को सड़क किनारे खड़े टेंम्पो में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिवार का आरोप है कि पीड़ित की चाकू मारकर हत्या की गई है. मृतक का नाम कर्मबीर डबास है, जो शाहबाद गांव का निवासी है. वह पेशे से टेंम्पो ड्राइवर है. मंगलवार को वह रोज की ही तरह घर से निकला था, लेकिन जब वह शाम तक नहीं लौटा तो परिवार ने उसे फोन किया.

जब उसने फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने उस फैक्ट्री में कॉल किया जहां वह पहले काम किया करता था. इसके बाद कर्मबीर को फोन करने पर किसी ने उसका कॉल रिसीव कर कहा कि मंगोलपुरी में सड़क किनारे टेंम्पो में शव पड़ा है. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें-आईफोन न मिलने पर जिम ट्रेनर ने की मोबाइल शॉप मालिक की हत्या, बोरी में डालकर शव को लगाया ठिकाने

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को कॉल करने के बाद भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिली. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है, जिससे परिजनों का कहना है कि कर्मबीर की हत्या की गई है. हालांकि हत्या की बात को लेकर पुलिस की तरफ से किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, न ही इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया दी है. बहरहाल मौके पर मंगोलपुरी थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मंगोलपुरी के ही संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हालांकि ये जांच का विषय है कि यह हादसा है या हत्या.

यह भी पढ़ें-लोधी कॉलोनी खन्ना मार्केट में फुटपाथ पर मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details