नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में घर की छत के जीने से डेढ़ साल की बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने बच्ची का शव साथ वाले घर से ही बरामद किया. बच्ची करीब 5 दिन पहले लापता हुई थी. बच्ची के परिजन और पुलिस लगातार बच्ची की तलाश कर रहे थे. लापता हुई बच्ची का पड़ोस की बिल्डिंग की छत से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. बच्ची का शव मिलने के बाद से उसके परिजनों का बुरा हाल है.
5 दिन से थी पुलिस को तलाश: दिल्ली के वजीराबाद गांव में 5 दिन पहले डेढ़ साल की बच्ची लापता हुई थी. बच्ची की तलाश पुलिस और परिजन कर रहे थे. शुक्रवार को बच्ची का शव हो पास की बिल्डिंग की छत पर पाया गया. पांचवी मंजिल की सीढ़ियों के ऊपर बनाए गए छप्पर के नीचे बच्ची का शव मिला जो खून से लथपथ कपड़े में लिपटा था. इससे साफ है कि बच्ची वहां गलती से नहीं गई और बच्ची के साथ जानबूझ कर किसी ने कुछ किया.
परिवार के लोग बच्ची के साथ हत्या के पहले गलत कार्य किए जाने की भी आशंका जाता रहे हैं. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. पास के मकान में पांच मंजिल फ्लैट बने हुए हैं, जिसमें हर फ्लोर पर किराएदार रह रहे हैं. किस शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया, अब पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल पांचों मंजिल पर रहने वाले लोगों से पूछताछ जारी है.