नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में झाड़ियों में एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया. झाड़ियों में करीब 32 साल के व्यक्ति का शव मिला. शख्स पिछले एक हफ्ते से अपने घर से लापता था. वे सोनीपत का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक युवक की हुई पहचान
दिल्ली के नरेला में एक युवक का शव मिलने की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त शुरू कर दी. शव के पास से मिले कुछ कागजों से युवक की पहचान हो पाई. मृतक युवक कृशन 32 साल का है और वे सोनीपत के खटकड़ गांव का रहने वाला है. पिछले कई दिनों से वे लापता था.