नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी के अमन विहार थाना इलाके में रामा विहार के पास खाली पड़ी DDA लैंड पर भरे पानी में एक युवक शव बरामद किया गया. मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 साल के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मृतक की अभी तक शिनाख़्त नहीं हो सकी है. सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने शव को पानी के तैरता देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना की बाद मोके पर पहुंची अमन विहार थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकल लिया है और अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने में जुट गई है.
दरअसल रामा विहार के पास खाली पड़े DDA लेंड पर पास ही बसी कच्ची कालोनियों का पानी भरा हुआ है जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से आसपास रोहिणी के सेक्टर 22 में रहने वाले लोगो को खासी परेशानियों का भी समाना करना पड़ रहा है. गोरतलब है कि रोहिणी से सटे किराड़ी अमन विहार में भी इसी तरह से एक के बाद एक कई लोग जमा पानी में डूबकर मौत की भेंटचढ़ चुके हैं.