नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक महिला और दो बच्चों के शव रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरियों के पास मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है. मामले की खबर लगते ही मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम और आलाधिकारी पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला थाना इलाके में रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला और दो छोटे-छोटे बच्चों के शव रेलवे स्टेशन के पास देखे गए. आसपास के लोगों ने जैसे ही खून से लथपथ शवों को देखा तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और खुद डीसीपी भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे.
बता दें कि महिला और दो छोटे बच्चों की बेरहमी से हत्या की गई है. तीनों के चेहरे पर पत्थरों से कई बार वार किए गए, जिसकी वजह से इनकी मौत हुई. महिला के साथ एक छोटी बच्ची और एक बच्चा भी मृत देखा गया, जिसमें बच्चों की उम्र करीब 2 साल बताई जा रही है. आसपास के लोगों से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. मरने वाली महिला और बच्चे कहां के रहने वाले हैं यहां कैसे आए यह सब जांच का विषय है.