दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव सिर पर और CYSS अनशन पर, जानिए क्यों?

दिल्ली विश्वविद्यालय में कुछ मुद्दों को लेकर मंगलवार सीवाईएसएस से जुड़े करीब दर्जनभर छात्र अनशन पर बैठे हैं. ईटीवी भारत ने इनसे अनशन के कारण और इनके मुद्दों को लेकर बातचीत की.

छात्र संघ चुनाव से पहले सीवाईएसएस अनशन पर etv bharat

By

Published : Aug 28, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 11:33 PM IST

नई दिल्ली:छात्रसंघ चुनाव को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में सरगर्मियां जोरों पर है. सभी कॉलेजों में छात्र नेताओं की पहुंच और सक्रियता बढ़ गई है. लेकिन आम आदमी पार्टी से जुड़ी सीवाईएसएस इसी बीच अनशन पर हैं. ईटीवी भारत ने इनसे अनशन के कारण और इनके मुद्दों को लेकर बातचीत की.

छात्र संघ चुनाव से पहले सीवाईएसएस अनशन पर

सीवाईएसएस से जुड़े करीब दर्जनभर छात्र हमें नॉर्थ कैंपस के चार नंबर गेट पर प्रदर्शन और अनशन करते दिखें. ये विश्वविद्यालय में छात्र हित से जुड़े मुद्दों को लेकर मंगलवार से यहां बैठे हैं. इनकी मांग है कि जब तक इनके द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों और मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिलता है, ये यहां डटे रहेंगे.

ईटीवी भारत से सीवाईएसएस ने की बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत में सीवाईएसएस ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में आने का उनका एकमात्र मकसद है कि छात्रों के हितों के लिए ये काम कर सकें, लेकिन इनका कहना था कि विश्वविद्यालय में न तो छात्रावास की अच्छी सुविधा है, ना एक समान फीस है, न ही खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था है. इन सभी मुद्दों को लेकर ये विश्वविद्यालय प्रशासन से सकारात्मक आश्वासन चाहते हैं.

अनशन पर बैठे CYSS के कार्यकर्ता

बैलेट पेपर से हो चुनाव
हालांकि इन सभी के अलावा इनकी मांगों में एक महत्वपूर्ण मांग है कि विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए. इसे लेकर जब हमने इनसे सवाल किया कि यह तो एक राष्ट्रीय मुद्दा है, इसका छात्र राजनीति से क्या ताल्लुक, तो इन्होंने सीधे तौर पर पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में एबीवीपी की जो जीत हुई, वह ईवीएम में धांधली की वजह से हुई थी और इसीलिए हम चाहते हैं कि छात्र संघ चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो.

कॉलेजों में कैंपेन जारी
हालांकि, अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इनसे कोई मिलने नहीं आया है. वहीं इन्होंने अपनी मांग उन तक पहुंचा दी है. इनका यह भी कहना था कि भले ही इनमें से कुछ लोग अनशन पर बैठे हैं, लेकिन इनकी छात्र इकाई की तरफ से अलग-अलग कॉलेजों में कैंपेन जारी है.

Last Updated : Aug 28, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details