नई दिल्ली: कैश बैक का झांसा देकर दिल्ली पुलिस के एक एएसआई से 2 लाख 12 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पूर्वी दिल्ली की साइबर थाने की टीम ने पति-पत्नी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के सीतापुर निवासी कुर्बान अली, उसकी पत्नी सन परवीन, वेस्ट बंगाल के सौविक पंजा और अजय के तौर पर हुई है. इनके पास से शिकायतकर्ता 2,12,000 रुपए बरामद किया गया है.
डीसीपी ने बताया कि पूर्वी जिला दिल्ली में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद त्यागी ने कैशबैक ऑन फोन पे अकाउंट के बहाने ठगी करने की शिकायत की थी. शुरुआत में त्यागी को एक अज्ञात नंबर ओआई से कॉल आया. जिसमें धोखेबाज ने उन्हें फोन पे लेन देन पर जीते गए कैशबैक के बारे में बताया. फिर जालसाज ने कैशबैक पाने के लिए उन्हें एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने की बात कही. शिकायतकर्ता ने अनजाने में अपने मोबाइल का पूरा एक्सेस जालसाज को देकर एनीडेस्क डाउनलोड कर लिया. तब जालसाज ने अपने एक्सिस बैंक खाते और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से कई लेनदेन के माध्यम से कुल 2,12,000 रुपए की राशि ट्रांसफर कर ली.
ये भी पढ़ेंः नोएडा में दो लोगों के साथ तीन लाख रुपये की साइबर ठगी, जांच में जुटी पुलिस