दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: अशोक विहार मार्केट में अभी भी पसरा सन्नाटा, व्यापारियों की बढ़ी परेशानी - अशोक विहार मार्केट बंद

लंबे समय के लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन जारी में कई रियायतों के साथ बाजार खुलने लगे हैं. लेकिन दिल्ली में अभी भी बाजारों में सन्नाटा पसरा है. इसी को लेकर आज ईटीवी भारत की टीम दिल्ली की अशोक विहार मेन मार्केट पहुंची और टीम ने वहां का हाल जाना.

customers are not seen at ashok vihar market in delhi
अशोक विहार मेन मार्केट में नहीं आ रहे ग्राहक

By

Published : Jun 28, 2020, 4:50 PM IST

नई दिल्ली:देश में वैसे तो अनलॉक वन के दौरान कई रियायतें दी गई हैं. लेकिन इन तमाम रियायतों के बाद भी बाजार रफ्तार पकड़ नहीं पाए हैं. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली में देखा जा रहा है. अभी भी दिल्ली के अंदर बाजारों में पुरानी रंगत नहीं लौट पाई है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम रियलिटी चेक करने के लिए अशोक विहार की मेन मार्केट पहुंची और जाना वहां की क्या हालत है.

अशोक विहार मेन मार्केट में नहीं आ रहे ग्राहक

कोरोना के डर से ग्राहक कम

जब ईटीवी भारत की टीम अशोक विहार की मेन मार्केट में गई तो लगभग 60 प्रतिशित बाजार ही पूरे तरीके से खुला था. मार्केट के प्रधान सुरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना की वजह से जो हालात पैदा हुए है, उससे व्यापारियों को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. और अब जब अनलॉक वन मे दुकानें पूरी तरीके से खुलना शुरू हुई है तो आप देख सकते हैं क्या कुछ हालात हैं. ग्राहक अभी भी कोरोना के डर से बाजार में नहीं आ रहे हैं. व्यापारियों में भी कोरोना को लेकर डर है, जिसकी वजह से काफी सारी दुकानें बंद भी है.

दुकानदार और ग्राहक कर रहे पालन

सुरेंद्र सिंह ने आगे बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से बताया कि अशोक विहार मेन मार्केट के अंदर तमाम सावधानियों का विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही सभी दुकानदार और ग्राहक भी सोशल डिस्टेंस का भली-भांति से पालन कर रहे हैं. वहीं बाकी दुकानदारों ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि बाजार के अंदर ग्राहक पहले की तरह नहीं आ रहे हैं. वही बिजली का बिल पिछले 3 महीने से दुकानें बंद होने और मीटर भी बंद होने के बावजूद पहले की तरह जस का तस आ रहा है. बिजली कंपनी किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रही है. सरकार की तरफ से भी किसी प्रकार की कोई सहायता व्यापारिक वर्ग को नहीं मिल रही है. हमारी सरकार से यही अपील है कि जल्द से जल्द व्यापारियों की सहायता के लिए कुछ किया जाए.


देखा जाए तो दिल्ली के अंदर अनलॉक वन खत्म होने की कगार पर है. लेकिन अभी तक यहां के बाजारों से ग्राहक पूरी तरह से नदारद है. जिसकी वजह से व्यापारी काफी ज्यादा परेशान है. व्यापारियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. बिजली का बिल, दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिन चीजों को लेकर व्यापारी इस समय काफी ज्यादा समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details