दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोने के मामले बढ़ते ही बुराड़ी हॉस्पिटल में बढ़ी वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ - दिल्ली कोरोना बढ़ोतरी

दिल्ली में लगातार बढ़ते हुए करोना मरीजों को देख वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ बढ़ने लगी है. इसी बीच बुराड़ी अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इसे लेकर अस्पताल में काउंटर भी बढ़ा दिये गये हैं.

crowd in burari hospital vaccination camp
बुराड़ी हॉस्पिटल वैक्सीनेशन कैंप

By

Published : Apr 14, 2021, 12:27 PM IST

नई दिल्लीः बुराड़ी इलाके के वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बुराड़ी सहित पूरे दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. लोगों के अंदर जागरूकता और डर दोनों ही दिखाई दे रहे हैं, जिसको देखते हुए लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं. जहां शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन सेंटर पर कुर्सियां खाली दिखाई देती थीं, वहां अब लोगों के बैठने तक की जगह नहीं है. जिसको देखते हुए अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर के काउंटर भी बढ़ा दिए गए हैं.

राड़ी हॉस्पिटल में बढ़ी वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में 7 लाख से पार सक्रिय कोरोना संक्रमित, 24 घण्टे में 81 मौत

कोरोना के मामले भी बढ़े

दिल्ली में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की भी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में जरूरत है कि कोविड-19 से बचने के लिए जिन नियमों को बनाया गया है, उसका सख्ती से पालन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details