नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया तो, पहले दिन से ही वाइन शॉप के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी. हर रोज सुबह से ही लोग सारे कामकाज छोड़कर शराब की दुकान के बाहर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
दिल्ली में शराब खरीदने के लिए ऑनलाइन टोकन सिस्टम हो रहा फेल! - लॉकडाउन
राजधानी दिल्ली में जब से वाइन शॉप खोलने के आदेश दिए गए हैं शराब की दुकानों पर भीड़ कम ही नहीं हो रही है. लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही वाइन शॉप के बाहर लग जाती है.
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भी केवल एक ही वाइन शॉप खुली है, जहां कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है. यहां पर प्रशासन द्वारा दो अलग-अलग लाइन बनवाई गई है. एक लाइन जर्नल लोगों की और दूसरी लाइन जो लोग टोकन लेकर आए हैं. वहीं बिना टोकन वालों की संख्या टोकन वालों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा दिख रही है.
बुराड़ी के वाइन शॉप पर 8 से 10 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन ना कर सके. चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी का भी शराब लेने आए लोगों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. लोगों का कहना है कि किसी तरीके से वह जो लेने आए हैं वह मिल जाए.