नई दिल्ली:बुराड़ी यमुना पुश्ते पर बनाए नए बोरवेल-ट्यूबवेल जमींदोज हुआ. दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन फटने के चलते आसपास के खेतों में भरा पानी जिससे गेहूं की फसल नष्ट हुई. दिल्ली में पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए करीब 100 से ज्यादा बोरवेल- ट्यूबवेल बनाए जाएंगे. निर्माण कार्य अभी पूरा ही हुआ था कि एक बोरवेल-ट्यूबवेल गिरने से शासन प्रशासन पर निशाना साधा गया.
अचानक जमींदोज हुआ ट्यूबवेल
करीब 100 से ज्यादा बोरवेल पल्ला यमुना पुश्ते से बुराड़ी यमुना पुश्ते तक बनाने का कार्य निर्माण शुरू किया गया, जिसे जल्द ही पूरा कर दिया गया. यहां के किसानों का आरोप है कि जिस कंपनी ने इन बोरबेल-ट्यूबवेल तैयारी में अब दरारें आने लगी हैं. वहीं एक बोरवेल ट्यूबवेल तो आज अचानक जमींदोज हो गया. इन बोरबेल-ट्यूबवेल का टेंडर किसी निजी कंपनी को दिया तो गया है, लेकिन एक बार भी यहां पर लगने वाले मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच किसी भी आधिकारिक तौर पर नहीं की गई.