दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Theft incident in Delhi: चलती बाइक पर पैदल ही बदमाशों ने चुराए 40 लाख रुपए, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात - सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद

दिल्ली में बदमाशों ने शातिरआना अंदाज में दिनदहाड़े जाम और भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर बाइक सवार के बैग में रखे हुए 40 लाख रुपए चुरा लिए. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को धर दबोचा है और उसके पास से 38 लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली गई है.

बदमाशों ने चुराए 40 लाख रुपए
बदमाशों ने चुराए 40 लाख रुपए

By

Published : Mar 8, 2023, 4:08 PM IST

बदमाशों ने चुराए 40 लाख रुपए

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों नेबाइक चलाते हुए युवक से 40 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में आए बदमाशों ने चंद सेकेंड में जाम और भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर बैग में रखे चालीस लाख रुपये पर हाथ साफ कर लियाा. चोरी की भनक बाइक चालक को नहीं लगी. कुछ दूर जाने पर बैग का वजन हल्का महसूस होने पर इस वारदात का खुलासा हुआ. वहीं सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई, जिससे देखा जा सकता है कि चलती हुई बाइक पर तीन की संख्या में बदमाशों ने पैदल ही कैसे चालीस लाख रुपए चुरा लिए हैं.

दिल्ली में शातिरआना अंदाज में चोरी: राजधानी दिल्ली की सड़कों अगर आप भी बाइक पर चलाते हुए पिट्ठू बैग में कुछ कीमती सामान लेकर जा रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए. कहीं आप भी किसी वारदात का शिकार ना हो जाए. दरअसल इसी तरह की एक वारदात लाल किला चौक के पास सामने आई है, जहां बदमाश शातिर आना अंदाज में दिनदहाड़े जाम और भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर बाइक सवार के बैग में रखे हुए 40 लाख रुपए पर हाथ साफ करके मौका-ए-वारदात से फरार हो जाते हैं.

गौरतलब है कि लाल किला चौक के पास लगभग रोज जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में बाइक सवार पीठ पर ऑफिस बैग टांग कर कई बार उसमें कीमती सामान ले जाते हैं. ठीक वैसे ही उमेश कुमार जो कि सोनीपत के रहने वाले राहुल के लिए काम करते हैं, वह चांदनी चौक से कंस्ट्रक्शन के काम की पेमेंट लेकर निकले और उन्हें नॉर्थ एवेन्यू में राहुल को देनी थी. उमेश अभी चांदनी चौक से निकलकर लाल किला चौक तक पहुंचे ही थे कि वह जाम में फस गए.

ये भी पढ़ें:Robber arrested in Delhi: चाकू की नोक पर लूट करने वाला अपराधी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

इसी दौरान पैदल आए बदमाशों ने उनके बैग में रखे हुए 40 लाख रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए. जब बैग का वजन कुछ हल्का महसूस हुआ, तब उन्होंने बाइक किनारे लगा कर देखा तो उसके भी होश उड़ गए. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. फिलहाल दिल्ली पुलिस टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी के पास से 40 लाख रुपए में से 38 लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली गई है. साथ ही पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:3 foreigners Drug Smuggler Arrested: दिल्ली में 1 करोड़ 65 लाख रुपये की दवाइयों के साथ 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details