नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में रविवार को दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. बदमाशों ने युवक पर 9 राउंड गोली चलाई और मौके से फरार हो गए. इस हमले में सोनू नाम के एक युवक को तीन गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मेरठ की तरफ भाग खड़े हुए.
पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम और यूपी पुलिस के संयुक्त प्रयास द्वारा आरोपी को धर दबोचा गया. लेकिन उससे पहले मेरठ की सड़कों पर भी जमकर गोलियां चली. मेरठ के कंकड़खेड़ा इलाके में दर्शन और रंजीत नाम के कुख्यात बदमाश को उसके साथी के साथ पकड़ने के लिए जैसे ही पुलिस की टीम आगे बढ़ी, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें रंजीत नामक बदमाश को गोली लग गई और एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा.