नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में रविवार रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और इलाके में अपना वर्चस्व जमाने के लिए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. युवक को गोली मारकर बदमाश वहां से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर भलस्वा डेयरी थाना पुलिस पहुंची और हमलावरों की धरपकड़ के लिए लगातार पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, अपने घर के पास बैठे शाहरुख नाम के एक युवक पर बदमाशों ने पहले लाठी-डंडों से हमला किया और उसके बाद उसपर दो गोलियां चला दी. एक गोली उसके सर के पास लगी, जबकि दूसरी गोली पैर में लगी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए. शाहरुख अपने परिवार के साथ भलस्वा डेयरी थाना इलाके में रहता है और परिवार के लोग प्रॉपर्टी और पशुपालन का काम करते हैं. इस परिवार से एक महिला बीएसपी से एमसीडी में चुनाव भी लड़ चुकी है. इनके घर पर लगभग 6 महीने पहले भी इसी तरह से हमला हुआ था. उस समय बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थी, जिसकी शिकायत भलस्वा डेयरी थाने में दी गई थी, लेकिन उस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.