नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की नॉर्दन रेंज-I पुलिस टीम ने लूटे गए मोबाइल खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दानिश और सादिल के रूप में हुई है. ये दोनों बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और छह मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपी सादिल पहले से पांच आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें: मोबाइल चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 2240 मोबाइल की बांग्लादेश में हो चुकी है तस्करी
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया, हेडकांस्टेबल अमित और नरेंद्र को गुप्त सूचना मिली थी कि छीने और लूटे गए मोबाइल के खरीददार चोरी की मोटरसाइकिल से मंगोलपुरी के पास आएंगे. उन्हें वहाँ से पकड़ा जा सकता है. डीसीपी संजय भाटिया की देखरेख में एसीपी विवेक त्यागी, इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान की टीम ने वाई-ब्लॉक रोड पर ट्रैप लगाया और संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को दबोचा. उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया. जांच करने पर मोटरसाइकिल, थाना आदर्श नगर से चोरी की निकली. तलाशी लेने पर उनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए गए.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे स्नैचिंग और लूट जैसी वारदात को अंजाम देने के लिए आदर्श नगर से मोटरसाइकिल चुराई थी. आरोपी शाहिद को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. जेल में रहने के दौरान वह कई झपटमारों और लुटेरों के संपर्क में आया. जमानत पर रिहा होने के बाद उसने अपने सहयोगी दानिश के साथ कम कीमत पर छीने और लूटे गए मोबाइल का सौदा करना शुरू कर दिया. और उन मोबाइलों को अधिक कीमत पर बेचने लगा.