दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नांगलोई से लूट और हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार - बलवा करने के आरोपी रॉबिन उर्फ सनी को गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने हत्या के प्रयास और बलवा करने के आरोपी रॉबिन उर्फ सनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. वहीं, उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी थाना पुलिस में रात के अंधेरे में गलियों में सुनसान खड़े वाहनों ओर घरों में चोरी करने के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 4, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच ने हत्या के प्रयास और बलवा करने के आरोपी रॉबिन उर्फ सनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी खेड़ा खुर्द का रहने वाला है. वह हत्या के प्रयास और बलवा करने के मामले में वांछित था उसके खिलाफ मुखर्जी नगर थाने में मामला दर्ज था.

पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपी के सूरजमल स्टेडियम नांगलोई आने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया उसके मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. रॉबिन उर्फ सनी मुखर्जी नगर की विकास कॉलोनी में अपनी ससुराल में रहता था. वह पेशे से ड्राइवर है. थाना क्षेत्र में एक डकैती के मामले में शामिल रहा था. 25 जुलाई 2019 को उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 75 हजार रुपए लूट लिए थे. आरोपियों ने उस पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: पकड़ा गया साइबर ठगों का गैंग, इंग्लिश सीख कर विदेशियों के साथ ठगी करते थे ठगी

शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने इस साल पहले जनवरी को उसे अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. 26 जनवरी को जमानत पर छूटने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मुखर्जी नगर में विशाल नाम के युवक को चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया था. 28 जनवरी को उसने विकास कॉलोनी में बलवा किया था. इस मामले में मुखर्जी नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया था.

घरों में चोरी करने वाले तीन नाबालिग हिरासत में
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी थाना पुलिस में रात के अंधेरे में गलियों में सुनसान खड़े वाहनों और घरों में चोरी करने के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा है. आरोपी दिन में इलाके में रेकी करते और रात को वारदातों को अंजाम देते थे. मामले में पड़ताल करते हुए तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं, जिन्हें वजीराबाद ओर बुराड़ी थाना इलाके से चुराया गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने वहां चोरी के दो मामले सुलझाने का भी दावा किया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में लगातार वाहन ओर घरों में चोरी की शिकायतें मिल रही थी. इस पर पुलिस टीम ने काम करते हुए इलाके में पुलिस की मुस्तैदी को बढ़ाया और बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों से की सख्ती से पूछताछ की. टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पास तीन नाबालिगों को बाइक से आते हुए देखा, जो बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे. तीनों नाबालिग आरोपियों से पूछताछ में पता चला की दो शाहबाद डेयरी और एक मुकुंदपुर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनसे हेलमेट नहीं पहनने के बारे में पूछा तो तीनों पुलिस को बरगलाने लगे. इसके बाद उन्हें पुलिस थाने ले गई.

ये भी पढे़ंः नोएडा: पांच साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details