दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 17, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 2:13 PM IST

ETV Bharat / state

Delhi Flood: वजीराबाद नाले के ऊपर बने पुल में आई दरार, ट्रैफिक बंद, हो सकता है बड़ा हादसा

दिल्ली के वजीराबाद इलाके में नाले के ऊपर बने पुल में दरारें आ गई हैं. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुल को बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इसलिए यह जल्दी क्षतिग्रस्त हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुल में आई दरार

नई दिल्ली: दिल्ली में बाढ़ का असर वजीराबाद पुल पर भी हुआ है. यहां पर रिंग रोड से वजीराबाद गांव को जोड़ने वाली पुल में दरारें आ गई हैं. पुल के दोनों तरफ दरारें आने से पुल पर सफर करना खतरनाक हो सकता है. फिलहाल, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर पुल को बंद कर दिया है. दरअसल, दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश व बाढ़ के कारण बड़े नाला बंद होने की वजह से मिट्टी का कटाव हुआ था. जिससे पुल एक तरफ झुक गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि करीब 2 साल पहले ही पुल को बनाया गया था.

रिंग रोड से बाईपास नाले के ऊपर वजीराबाद को जोड़ने वाले पुल को बंद कर दिया गया है. क्योंकि बारिश और बाढ़ के चलते बड़े नालों को बंद किए जाने की वजह से जगह-जगह जलजमाव हो गया था. इसके चलते पुल के साइड की मिट्टी खिसकती चली गई और पुल की दीवारें तिरछी हो गई. पुल के बीच सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें है. पुल खिसकने के चलते यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए सुरक्षा के लिहाजे से पुल के दोनों तरफ रिग रोड़ व वज़ीराबाद की तरफ से पुल को बेरिगेटिंग लगा कर बंद कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल करीब दो साल पहले बनाकर तैयार किया गया था. वजीराबाद का पुराना पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. इसलिए इस नए पुल का निर्माण किया गया था. पुराना पुल आज तक नहीं टूटा, लेकिन नया पुल मात्र दो साल में ही क्षतिग्रस्त हो गया. इस पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी वजह से पुल की दीवारें तिरछी हो गई है. बता दें कि दिल्ली में फिलहाल जिस तरह से जगह-जगह जलजमाव है. उससे जमीन खिसखने के चलते बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए रिहायसी जगहों से जलजमाव की समस्या को जल्द दूर किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें :Delhi Flood: दिल्ली में अभी भी कई सड़कें जलमग्न, बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात

Last Updated : Jul 17, 2023, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details