दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कीर्ति नगर RWA ने निगम को दिए कोविड-19 से सुरक्षा के उपकरण - कीर्ति नगर आरडब्ल्यूए

कीर्ति नगर ए ब्लॉक RWA ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को कोविड 19 से लड़ने के लिए सुरक्षा के उपकरण दिए हैं. इन उपकरणों में सैनिटाइजर, फेस शिल्ड, मास्क शामिल है.

kirti nagar rwa distributed sanitizer, face shield, mask to north delhi municipal corporation
उत्तरी दिल्ली नगर निगम

By

Published : May 31, 2020, 9:48 AM IST

Updated : May 31, 2020, 11:35 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित पूरा देश इन दिनों कोविड 19 बीमारी से जंग लड़ रहा है. ऐसे में देश के नागरिक लगातार सिविक एजेंसियों की सहायता कर रहे हैं और सुरक्षा उपकरण मुहैया करा रहे हैं.

नगर निगम की मदद कर रहे स्थानीय लोग

ऐसा ही एक उदाहरण राजधानी दिल्ली में सामने आया है, जहां कीर्ति नगर ए ब्लॉक की RWA एसोसिएशन ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को कोरोना से जंग में सहायता के लिए बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर, N95 मास्क के साथ फेस शील्ड तथा अन्य उपकरण दिए.

कीर्ति नगर ए ब्लॉक RWA के अध्यक्ष हेमंत महेंद्रू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे ब्लॉक में 78 घर हैं और हम सभी लोगों ने एक साथ मिलकर यह फैसला लिया है कि कोरोना से जंग में अपनी सिविक एजेंसी का पूरा साथ देंगे.

जिसके तहत हम लोग आज उत्तरी दिल्ली के मेयर अवतार सिंह के घर पर उन्हें सुरक्षा के उपकरण दे रहे हैं. ताकि निगम कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ कोविड 19 से ना सिर्फ जंग लड़ सके, बल्कि अपनी सुरक्षा भी कर सके.

कुल मिलाकर देखा जाए तो इन दिनों कोविड 19 से जंग में उत्तरी दिल्ली नगर निगम को अपने क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा भी काफी सहायता मिल रही है. लगातार कई RWA के द्वारा निगम को सुरक्षा के लिए उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं.

मेयर अवतार सिंह ने भी नागरिकों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि नागरिक निगम की सहायता संकट के समय में कर रहे हैं, इससे निगम कर्मचारियों का उत्साह बढ़ेगा.

Last Updated : May 31, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details