दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Excise Policy Scam: कोर्ट में पेश हुए मनीष सिसोदिया, CBI को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज देने का निर्देश - कोर्ट में पेश हुए मनीष सिसोदिया

Instructions to CBI to give documents related to charge sheet: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें कोर्ट ने सभी आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज सौंपने का आदेश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) से जुड़े भ्रष्टाचार एक मामले की बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज सभी आरोपितों को देने का निर्देश दिया. साथ ही मामले की अगली सुनवाई 19 अक्टूबर के लिए तय कर दी. इस मामले में आरोपी दिल्ली केपूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. हाफ बाजू की नीली शर्ट पहने सिसोदिया सुरक्षाकर्मियों के घेरे में मुस्कुराते हुए कोर्ट रूम में दाखिल हुए.

इससे पहले की सुनवाई में कोर्ट ने सिसोदिया को घर के खर्चे और पत्नी के इलाज के लिए अपने खाते से पैसे निकालने के लिए नया बैंक खाता खोलने और अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में विकास कार्य के लिए विधायक निधि से पैसे निकालने की अनुमति दे दी थी. सिसोदिया के वकील ने 31 जुलाई को याचिका दायर कर कोर्ट से सिसोदिया को अपनी पत्नी के इलाज और अन्य घरेलू खर्चों के लिए बैंक खाते से कुछ रुपए निकालने देने की अनुमति मांगी थी.

यह भी पढ़ेंः Watch : केसीआर की बेटी कविता ने ईडी के नोटिस को बताया राजनीति से प्रेरित

इस याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. फिर चार अगस्त को सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील ने पैसे निकालने की अनुमति देने के मामले में सिसोदिया की उपस्थिति में ही 25 अगस्त को मामले की सुनवाई करने का आग्रह किया था. इस पर कोर्ट ने ईडी के केस में सुनवाई वाले दिन ही 25 अगस्त को नया खाता खुलवाने की अनुमति दे दी थी.

बता दें, सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था. यहां से नौ मार्च को मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ करने के दौरान ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ेंः Explainer: आबकारी घोटाले में अब तक CBI और ED की कितनी चार्जशीट? कौन जेल में और कौन बाहर?, जानें पूरी डिटेल

Last Updated : Sep 20, 2023, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details