दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: 3-4 मिनट में बाइक के जरिए सैनिटाइजेशन, जानिए इसकी खासियत

नॉर्थ एमसीडी ने कोरोना के खिलाफ जंग में कमर कस ली है. इसी बीच मोती नगर क्षेत्र से पार्षद विपिन मल्होत्रा ने एक बाइक के जरिए पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवाया. इस बाइक पर 170 लिटर वॉटर टैंक को फिट किया गया है. साथ ही इसमे एक्सटिंग्विशर सेटअप लगाया गया है.

councilor vipin malhotra sanitizing using bike at moti nagar
बाइक के जरिए सैनिटाइजेशन

By

Published : May 22, 2020, 1:45 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना और लॉकडाउन 4 के इस मुश्किल दौर में हर कोई अपने तरीके से सरहयोग दे रहा है और कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सहभागिता दे रहा है. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) ने भी कोरोना के खिलाफ जंग शुरू कर दी है. निगम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ तकनीकी उपकरणों की सहायता से कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने का काम कर रहा है.

बाइक के जरिए पार्षद विपिन मल्होत्रा करवा रहे सैनिटाइजेशन

3-4 मिनट में गली हो रही सैनेटाइज

इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मोती नगर क्षेत्र से पार्षद विपिन मल्होत्रा ने तकनीकी उपकरणों की सहायता से अपने पूरे क्षेत्र का चौथी बार सैनिटाइजेशन किया. विपिन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि इस तरह के तकनीकी उपकरणों की सहायता से पूरे क्षेत्र का सैनिटाइजेशन करना अब और ज्यादा आसान हो गया है. आसान इसीलिए क्योंकि अब एक बाइक के जरिए संकरी गलियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. बाइक में फायर एक्सटिंग्विशर सेटअप लगाया गया है.

बाइक की खासियत

राजधानी दिल्ली के बहुत से इलाकों में काफी सारी संकरी गलियां हैं. जिसको देखते हुए बुलेट पर फायर एक्सटिंग्विशर का तकनीकी रूप से सिस्टम लगाया गया है. जिससे की संकरी गलियों के अंदर जाकर भी इस बाइक की सहायता से आसानी से आग बुझाया जा सकी. बाइक चलाने वाले चालक लल्लू ने बताया कि पूरी दिल्ली के अंदर यही इकलौती ऐसी बाइक है, जिसके ऊपर इस तरह के सेटअप को लगाया गया है.

इस बाइक में 170 लिटर वॉटर टैंक को फिट किया गया है. साथ ही अलग से पंप का सेटअप भी लगाया गया है. जिसकी सहायता से चौथी मंजिल तक पानी की बौछारों को आसानी से मार के आग बुझाई जा सकती है. इसके जरिए सैनिटाइजेशन का काम भी अच्छे तरीके से हो रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details