नई दिल्ली:कोरोना और लॉकडाउन 4 के इस मुश्किल दौर में हर कोई अपने तरीके से सरहयोग दे रहा है और कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सहभागिता दे रहा है. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) ने भी कोरोना के खिलाफ जंग शुरू कर दी है. निगम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ तकनीकी उपकरणों की सहायता से कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने का काम कर रहा है.
3-4 मिनट में गली हो रही सैनेटाइज
इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मोती नगर क्षेत्र से पार्षद विपिन मल्होत्रा ने तकनीकी उपकरणों की सहायता से अपने पूरे क्षेत्र का चौथी बार सैनिटाइजेशन किया. विपिन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि इस तरह के तकनीकी उपकरणों की सहायता से पूरे क्षेत्र का सैनिटाइजेशन करना अब और ज्यादा आसान हो गया है. आसान इसीलिए क्योंकि अब एक बाइक के जरिए संकरी गलियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. बाइक में फायर एक्सटिंग्विशर सेटअप लगाया गया है.