नई दिल्ली: सरस्वती विहार के पार्षद का कहना है कि मेयर की ओर से दिल्ली सरकार से मांगी गई 1000 करोड़ की आर्थिक सहायता वाजिब है. उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने पिछले 3 साल से निगम के हक का पैसा रोक रखा है. निगम को लगातार फंड के लिए परेशान किया जा रहा है. कोरोना वायरस जैसी महामारी की स्थिति में भी निगम को दिल्ली सरकार की ओर से फंड ना दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
सरस्वती विहार के पार्षद ने उठाए दिल्ली सरकार पर सवाल
महामारी की शक्ल ले चुका कोरोना वायरस से इन दिनों पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सरस्वती विहार से पार्षद नीरज गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस महामारी के बीच में भी दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम का फंड का पैसा रोक रखा है. जिसकी वजह से उत्तरी दिल्ली नगर निगम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.