नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में लगातार कोरोना के चलते माहौल चिंताजनक बना हुआ है. हालांकि पिछले एक-दो दिनों में मामलों में थोड़ी कमी भी आई है. लेकिन उसके बावजूद अभी भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं.
इसी बीच पंजाबी बाग के स्थानीय पार्षद कैलाश सांकला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि पंजाबी बाग वार्ड में विशेष तौर पर साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का ख्याल रखा जा रहा है. 25 अप्रैल से लगातार लोगों की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें कच्चा राशन मुहैया करा रहे हैं. साथ ही साथ पका हुआ भोजन भी लोगों को मुहैया कराया जा रहा है.