दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैलाश सांकला कर रहे लोगों की मदद, लॉकडाउन में हर रोज लोगों तक पहुंचा रहे हैं खाना - दिल्ली में लॉकडाउन

कोरोना महामारी के इस भयावह रूप के बीच में जमीनी स्तर पर उतरकर पंजाबी बाग के पार्षद कैलाश सांकला लगातार स्थानीय लोगों की मदद कर रहे हैं. वह 25 अप्रैल से लगातार लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं.

councilor kailash sankala distributed food to needy people in punjabi bagh delhi
कैलाश सांकला

By

Published : May 11, 2021, 1:51 PM IST

नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में लगातार कोरोना के चलते माहौल चिंताजनक बना हुआ है. हालांकि पिछले एक-दो दिनों में मामलों में थोड़ी कमी भी आई है. लेकिन उसके बावजूद अभी भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं.

कैलाश सांकला कर रहे लोगों की मदद

इसी बीच पंजाबी बाग के स्थानीय पार्षद कैलाश सांकला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि पंजाबी बाग वार्ड में विशेष तौर पर साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का ख्याल रखा जा रहा है. 25 अप्रैल से लगातार लोगों की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें कच्चा राशन मुहैया करा रहे हैं. साथ ही साथ पका हुआ भोजन भी लोगों को मुहैया कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-पंजाबी बाग: टीकाकरण अभियान तेज, टीका लगवाने वालों का पार्षद ने किया सम्मान

कैलाश सांकला ने बातचीत के दौरान आगे यह भी बताया कि पंजाबी बाग वार्ड के लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सांसद प्रवेश वर्मा की सहायता से सेल्फ आइसोलेशन सेंटर को भी पंजाबी बाग में शुरू किया गया है. जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ ही पंजाबी बाग वार्ड में जिन भी कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की कोई सहायता की आवश्यकता है.उनके घर तक सहायता भी पहुंचाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details