नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर और वर्तमान में पार्षद आदेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान विपक्ष के सभी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि नगर निगम लगातार अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम कर रही है. पिछले ढाई सालों के अंदर नगर निगम ने जिस तरह से काम किया है. वो दिखाता है कि नगर निगम किस तरह अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध है.
पार्षद आदेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की 'इस साल काफी हद तक डेंगू पर काबू पाया'
पार्षद आदेश गुप्ता ने कहा कि इस साल की ही बात करें तो चाहे वो डेंगू की समस्या हो या प्रदूषण की समस्या नगर निगम के कर्मचारी जमीनी स्तर पर लगातार काम कर रहे हैं. जिसकी वजह से कुछ हद तक नॉर्थ एमसीडी ने इस बार डेंगू के ऊपर काफी हद तक काबू भी पाया है.
'एनजीटी के नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई'
साथ ही साथ प्रदूषण की समस्या को लेकर भी नगर निगम लगातार काम कर रही है. लगातार निगम की तरफ से टैंकरों के जरिए पानी का ना सिर्फ छिड़काव करवाया जा रहा है, बल्कि उत्तरी दिल्ली में जहां भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है. उन चीजों को रोका भी जा रहा है और चालान भी किए जा रहे हैं.
'समस्याओं को लेकर एलजी को पत्र लिखा'
जहां तक आवारा पशुओं की समस्या से निपटने की बात है. उसके लिए लगातार निगम काम कर रही है. एलजी को भी पत्र लिखकर हम लोगों ने सहायता मांगी है. हाल ही में करोल बाग जोन के अधिकारियों से हम लोगों की बातचीत हुई थी. आवारा पशुओं की समस्या को लेकर जिसका समाधान जल्दी निकाल लिया जाएगा.
आदेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा नगर निगम लगातार जनता के लिए काम कर रही है. विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रही है.