नई दिल्ली:सरस्वती विहार से पार्षद नीरज गुप्ता ने कोरोना से जारी जंग में केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हालातों का जायजा नहीं लेते हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना से जंग के किए जा रहे निगम के कामकाज भी बताए और कहा कि जल्दी ही हमे कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से जंग में जीत मिलेगी.
पार्षद नीरज गुप्ता ने बताए निगम के कामकाज निगम पार्षद ने साधा स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना
कोरोना से जंग में निगम को दिल्ली सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है. क्षेत्र के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन हालातों का जायजा नहीं लेते हैं. निगम अकेले कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. निगम के सभी विभाग अपना 100 प्रतिशत सहयोग दे रहे. क्षेत्र के रखरखाव का निगम की ओर से ध्यान रखा जा रहा है. जल्दी ही कोरोना वायरस से जंग में जीत मिलेगी.
'दिल्ली सरकार के सहयोग के बिना निगम लड़ रहा है कोरोना से जंग'
सरस्वती विहार से पार्षद नीरज गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि इन दिनों पूरा देश जहां कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. वहीं दिल्ली सरकार लगातार इसके ऊपर राजनीति कर रही है. एक तरफ जहां दिल्ली सरकार ने निगम का फंड रोक रखा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार कोरोना से जंग में निगम का साथ भी नहीं दे रही है. पार्षद नीरज गुप्ता ने बताया कि यहां से विधायक सत्येंद्र जैन एक बार भी क्षेत्र के वर्तमान हालात का जायजा लेने नहीं आए हैं. यहां तक कि क्षेत्र के अंदर आने वाले सबसे बड़े महावीर अस्पताल का भी औचक निरीक्षण सत्येंद्र जैन ने नहीं किया है. जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली सरकार को राजधानी की कितनी चिंता है.
'जल्द मिलेगी कोरोना से जीत'
उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने पूरे क्षेत्र के रखरखाव पर विशेष ध्यान दे रही है. निगम के सभी विभागों की ओर से हमें विशेष सहयोग मिल रहा है. हालांकि कर्मचारियों की कमी है, लेकिन उसके बावजूद भी निगम अपने क्षेत्र के रखरखाव में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. लगातार पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. सरस्वती विहार के वार्ड को दो बार सैनिटाइज किया जा चुका है. आगे भी आवश्यकता के मुताबिक पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जाता रहेगा. जल्दी ही हमे कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से जंग में जीत मिलेगी.