नई दिल्लीः दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ही 31 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए थे, उसके बाद यहां के दो ब्लॉक बी और सी को सील कर दिया गया था. दिल्ली सरकार द्वारा समय-समय पर दोनों ब्लॉकों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी यहां दिन-रात सैनिटाइजेशन के काम मे लगे हुए हैं.
सैनिटाइज कर रहे कर्मचारी राजेश ने बताया कि कंटेंमेंट जोन में सैनीटाइज करना मतलब जान से खिलवाड़ करने जैसा है. सरकार की तरफ से जो ऑर्डर मिला हुआ है निभा रहे हैं. मास्क, PPE कीट मिली हुई हैं जिनको पहनकर काम कर रहे हैं.