दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के नरेला में लिफ्ट गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल - लिफ्ट का केबल टूटने से हादसा

Lift Cable Snaps In Delhis Narela: दिल्ली के नरेला क्षेत्र के भोरगढ़ डीएसआईआईडीसी में सोमवार रात लिफ्ट गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हुआ है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेकर फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 10:17 AM IST

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में लगी लिफ्ट का केबल टूट जाने से 50 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा सोमवार रात का बताया जा रहा है, जब नेमी चंद और अनिरुद्ध चौहान (28) फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से पर चढ़ रहे थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिरुद्ध चौहान और नेमी चंद खाना बनाने के लिए पहली मंजिल पर जा रहे थे, तभी लिफ्ट का केबल टूटने से हादसा हुआ है. लिफ्ट पहले से ही भारी निर्माण सामग्री से भरी हुई थी. जैसे ही लिफ्ट पहली मंजिल पर पहुंची, उसकी केबल टूट गई और वह पहली मंजिल से बेसमेंट में लगभग 30 फीट की ऊंचाई से गिर गई." अधिकारी ने कहा, "हमने नेमी चांद के शव को कब्जे में ले लिया है. इसे शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल चौहान को अस्पताल ले जाया गया."

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना और लापरवाही से मौत के कारण के तहत फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के बीच एक बार फिर से GRAP-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. जिसके तहत निजी कंस्ट्रक्शन पर भी रोक है. धूल से जुड़े काम नहीं हो सकेंगे. इनमें खुदाई, बोरिंग, ड्रिलिंग, स्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन, वेल्डिंग वर्क, तोड़फोड़, प्रोजेक्ट साइट के बाहर निर्माण सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग, कच्चे सामान की मैनुअल या कनवेयर बेल्ट से ट्रांसफर करने, टाइल काटने, स्टोन या फ्लोरिंग के अन्य सामान को काटने, ग्राइंडिंग, पाइलिंग, वॉटर प्रूफिंग, पेंटिंग, पॉलिशिंग और वार्निशिंग के कामों पर रोक है बावजूद नरेला में कंस्ट्रक्शन का काम चालू था जिस कारण यह हादसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details