दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कपिल मिश्रा पाकिस्तान विवाद: विवादित बयानों से सभी सीमाएं तोड़ती जा रही है BJP- पीएल पुनिया - congress mla pl punia

हाल ही में बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने ट्विट के जरिए कहा था कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव पर विवादित ट्वीट किया था. जब कांग्रेस के सांसद पीएल पुनिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने विवादित बयानों से सभी सीमाएं तोड़ती जा रही.

Congress MP pl punia target on bjp over kapil mishra pakistan tweet
पीएल पुनिया ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Jan 24, 2020, 11:18 PM IST

नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बताने वाले बीजेपी के प्रत्याशी कपिल मिश्रा के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की है.

पीएल पुनिया ने बीजेपी पर साधा निशाना

कपिल मिश्रा को नोटिस जारी
बता दें कि चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को नोटिस जारी कर दिया है और उनसे तुरंत अपना ट्वीट डिलीट करने को कहा है. हाल ही में किए अपने ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा था, 8 फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा. 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में शहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर 'मिनी पाकिस्तान' का जिक्र भी किया था.

'बीजेपी सभी सीमाएं तोड़ती जा रही है'
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस के सांसद पीएल पुनिया ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने विवादित बयानों से सभी सीमाएं तोड़ती जा रही है. कभी वह लोगों की उनके कपड़ों से तो कभी उनके खाने से पहचान करते हैं. कपिल मिश्रा ने जो कुछ भी कहा उस पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की जा सकती है लेकिन ये साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है और इसको लेकर चुनाव आयोग को उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए'

'मजदूरों के खाने के अजीब तरीके से लगा था कि वह बांग्लादेशी हैं'

हाल ही में बंगाल के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान में कहा था क्यों ने मजदूरों के खाने के अजीब तरीके से लगा था कि वह बांग्लादेशी है.

कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार टुकड़े-टुकड़े ज्ञान को लेकर दे बहस जारी है. कांग्रेस इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वही हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर हमला बोलते हुए उन्हें 'चिंदी चोर' कहा था. इसका जवाब देते हुए पीएल पुनिया ने कहा, ' टुकड़े-टुकड़े ज्ञान ना ही कांग्रेस में है और ना किसी और दल में हैं. टुकड़े टुकड़े गैंग कुछ है तो वे खुद भारतीय जनता पार्टी है जो कि अपनी नीतियों से समाज और देश को बांटने का काम करती है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details