नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बताने वाले बीजेपी के प्रत्याशी कपिल मिश्रा के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की है.
कपिल मिश्रा को नोटिस जारी
बता दें कि चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को नोटिस जारी कर दिया है और उनसे तुरंत अपना ट्वीट डिलीट करने को कहा है. हाल ही में किए अपने ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा था, 8 फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा. 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में शहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर 'मिनी पाकिस्तान' का जिक्र भी किया था.
'बीजेपी सभी सीमाएं तोड़ती जा रही है'
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस के सांसद पीएल पुनिया ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने विवादित बयानों से सभी सीमाएं तोड़ती जा रही है. कभी वह लोगों की उनके कपड़ों से तो कभी उनके खाने से पहचान करते हैं. कपिल मिश्रा ने जो कुछ भी कहा उस पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की जा सकती है लेकिन ये साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है और इसको लेकर चुनाव आयोग को उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए'