दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

GRAP को लेकर घिरी केजरीवाल सरकार और MCD, मुकेश गोयल ने मांगा जवाब - राजधानी में प्रदूषण

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने निगम और दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दोनों GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) को सही तरीके से लागू नहीं कर पा रहे हैं.

GRAP नई दिल्ली

By

Published : Oct 26, 2019, 5:14 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने सीधे तौर पर बीजेपी शासित निगम और दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही सही तरीके से GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) को लागू नहीं कर पा रहे हैं.

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने दिल्ली सरकार और एनडीएमसी पर साधा निशाना

मुकेश गोयल ने कहा कि इसकी वजह से राजधानी में प्रदूषण बढ़ रहा है. जगह-जगह कूड़े को जलाया जा रहा है. साथ ही एनजीटी के कायदे कानूनों को अभी तक निगम और दिल्ली सरकार लागू करने में पूरी तरह असफल रही है.

अनियमितता बरतने का आरोप

बता दें कि राजधानी में GRAP लागू हो जाने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र में 2085 जगहों का निरीक्षण कराया है. जिसमें से 2032 जगह चालान काटा गया और चालान की रकम लाखों में है. जिसके बावजूद निगम पर अनियमितताएं बरतने का आरोप है.

एनडीएमसी को बताया असफल

मुकेश गोयल ने कहा कि ये पूरी तरह उत्तरी दिल्ली नगर निगम की असफलता है कि लोग आज भी खुले में कूड़ा फेंक देते हैं. निगम के अधिकारी निर्दोष लोगों का चालान कर रहे हैं. इसकी कई सारी शिकायतें भी सामने आ रही हैं.जबकि जो लोग दोषी हैं और कूड़ा जलाते हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही.

सीएम केजरीवाल से मांगा जवाब

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा. कहा कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजधानी में प्रदूषण को 25% कम करा दिया था, तो प्रदूषण इतना ज्यादा कैसे बढ़ गया? दिल्ली के मुख्यमंत्री इसका जवाब दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details