नई दिल्ली:दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस उत्तराखंड प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कोरोना के बढते मामलों पर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. देवेन्द्र यादव AAP विधायक शोएब इकबाल की राष्ट्रपति शासन वाली मांग पर मुख्यमंत्री केजरीवाल को आइना दिखाते नजर आए.
बादली के पूर्व विधायक देवेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अब और कौन-कौन आकर आपको बताएगा दिल्ली की गंभीर स्थिति केजरीवाल जी, जिसकी सुनने पर आप हरकत में आएंगे!'