नई दिल्ली: नामांकन की अंतिम तारीख से ठीक 1 दिन पहले पार्टियों के दिग्गज नेता नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज नरेला विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू भी नामांकन करने के लिए पहुंचे और आज नामांकन पूरा कर वो पूरी तरीके से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.
नरेला से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी ने भरा नामांकन नामांकन करने निकले सिद्धार्थ कुंडू
नरेला से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू की आज सुबह की शुरुआत घर में भी पूजा पाठ और हवन के साथ हुई. पूजा पाठ करने के बाद बड़ों का आशीर्वाद लेकर वो नामांकन के लिए रोड शो करते हुए निकले. अपने घर से यात्रा निकालते हुए वो नयाबास नामांकन सेंटर तक पहुंचे. इस नामांकन यात्रा के जरिए उन्होंने स्थानीय लोगों का आशीर्वाद लिया.
मिला समर्थन
जहां सैकड़ों की संख्या में रोड शो में लोग उनका साथ देने आए थे. पूर्व विधायक चरण सिंह खंडेला और जसवंत राणा का भी साथ सिद्धार्थ कुंडू को भरपूर मिल रहा है. साथ ही साथ कांग्रेस से निगम पार्षद रह चुकी अरुणा भी उनके साथ ही नजर आई.
रोड शो के बाद किया नामांकन
सिद्धार्थ कुंडू नरेला विधानसभा के माजरा गांव के रहने वाले हैं. खुली जीप में बैठकर सिद्धार्थ कुंडू लोगों से मिलते हुए नामांकन करने पहुंचे और साथ में गाड़ियों का एक काफिला भी था.
AAP विधायक पर साधा निशाना
नामांकन प्रक्रिया पूरी कर आज से ही पूरी तरीके से अपने चुनावी प्रचार में जुट गए हैं और साथ ही साथ अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि नरेला में पिछले 5 साल आम आदमी पार्टी के विधायक थे. जिन्होंने कोई काम नहीं किया. जिसकी वजह से अब नरेला की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस ही उनके लिए विकल्प है. आम आदमी पार्टी तो दूर-दूर तक कहीं चुनावी लड़ाई में भी नजर नहीं आ रही.