दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फौजी परिवारों से मिले कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल , बोले 'बीजेपी ने रुला दिया' - amit tyagi

आदर्श नगर इलाके में कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने सैनिकों के परिवारों से मिलकर बीजेपी को वोट ना करने की अपील की. उन्होंने यहां व्यापारियों की समस्याएं भी गिनाईं.

फौजी परिवारों से मिले कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल , बोले 'बीजेपी ने रुला दिया'

By

Published : Apr 29, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल आदर्श नगर में जनसभा करने पहुंचे. इस जनसभा में वो सैनिकों के परिवार से मिले और उन्हें वोट करने की अपील की.

कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल सैनिक परिवारों से मिले

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके में कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने सैनिकों के परिवार से मिलकर बीजेपी को वोट ना करने की अपील की. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस पर हमले के बाद देश मे राजनीति तेज हो गई है. सभी पार्टियां सैन्य परिवारों से मिलकर उनका वोट हासिल करने की जुगत में लगी हुई है.

आप पर भी साधा निशाना

जनसभाओं के जरिए सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उनसे वोट मांग रहे हैं ताकि 2019 की सत्ता पर सवारी करने का मौका मिल सके. कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के नाम पर AAP लोगों को लॉलीपॉप दे रही है.

चांदनी चौक सीट की बात कंरे तो यहां कांग्रेस, बीजेपी और AAP ने व्यापारी वर्ग को साधने के लिए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है ताकि व्यापारी वर्ग का सीधा वोट मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details