नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. डीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि गणेश विसर्जन के समय 'आप' ने गणेश प्रतिमाओं का अपमान किया है. दरअसल भलस्वा डेरी इलाके में कूड़े के ढेर से गणेश जी की मूर्तियां बरामद हुईं. जिसकी सूचना मिलने पर देवेंद्र यादव यहां पहुंचे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गणेश विसर्जन कराया गया.
कांग्रेस ने AAP पर लगाए हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप, किया गणेश विसर्जन - Hindus Faith
डीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि गणेश विसर्जन के समय 'आप' ने गणेश प्रतिमाओं का अपमान किया है.
![कांग्रेस ने AAP पर लगाए हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप, किया गणेश विसर्जन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4440510-thumbnail-3x2-congress.jpg)
कांग्रेस ने AAP पर लगाए धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप
कांग्रेस ने AAP पर लगाए धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप
'आप' ने लोगों की आस्था को पहुंचाई ठेस
इस लेकर कांग्रेस दिल्ली कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में एक विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मूर्तियों को कूड़े के ढेर से हटाकर एक जगह जल में प्रवाहित करने की व्यवस्था की. कांग्रेस नेताओं का सीधा आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है.