नई दिल्लीः व्यापारी संगठन कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रमुख व्यापारी नेताओं की बैठक की गई. बैठक के बाद व्यापारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रस्ताव भेज (CM Arvind Kejriwal) आगामी 1 जून से बाजारों एवं दुकानों को खोलने का आग्रह किया.
मीटिंग में शामिल व्यापारी नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन के कारण व्यापारियों पर वित्तीय संकट काफी गहरा गया है. इसलिए अब जब दिल्ली में कोरोना के मामले काबू (Corona cases under control in Delhi) में आ गए हैं, तो आगामी 31 मई या 1 जून से बाजारों को खोला जाना बेहद जरूरी है.
बता दें कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के लगभग 150 अधिक प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने भाग लिया. मीटिंग में शामिल सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से यह भी कहा कि दिल्ली के व्यापारिक चरित्र को देखते हुए ऑड-इवन व्यवस्था को कतई लागू न किया जाए. इसके कारण से दिल्ली के व्यापार बड़ी मात्रा में बाधित होगा.
कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल (National General Secretary Of CAIT Praveen Khandelwal) एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने कहा कि मीटिंग में शामिल सभी व्यापारियों ने कहा कि कोविड के सभी सुरक्षा उपायों के अनिवार्य उपयोग के साथ 31 मई या 1 जून से बाजार खोले जाएं.