नई दिल्लीः यूनाइटेड रेजिडेंट्स ऑफ दिल्ली को विभिन्न इलाकों से बिजली बिलों के विषय में शिकायतें मिल रही हैं. दिल्ली के उर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन को पत्र लिख कर आरोप लगाया जा रहा है कि पिछले चार महीनों से बिजली कंपनियों द्वारा लॉकडाऊन में बिना मीटर रीडिंग के ऐवरेज बिल बना कर भेजा जा रहा है.
आरडब्ल्यूए संगठन यूनाइटेड रेसिडेंट्स ऑफ दिल्ली द्वारा मिल रहे बिजली बिलों के डाटा और शिकायतों से यह साफ हो रहा है कि कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर हो रहा है. लॉकडाउन में सभी दुकानें, फैक्ट्रियों के बंद होने के बावजूद भी फिक्स चार्ज के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं.