दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी संग CM केजरीवाल ने किया सुंदरकांड पाठ, बीजेपी ने कहा- AAP केवल राजनीतिक अवसर तलाश रही

Politics on sunderkand path in Delhi: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों अलग-अलग जगहों पर सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ श्री बालाजी मंदिर सुंदरकांड पाठ करने पहुंचे. हालांकि, इसको लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.

पत्नी संग CM केजरीवाल ने किया सुंदरकांड पाठ
पत्नी संग CM केजरीवाल ने किया सुंदरकांड पाठ

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 4:49 PM IST

नई दिल्ली:कुछ ही महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होना है. उससे पहले दिल्ली में सुंदरकांड पाठ को लेकर सियासी जंग अपने चरम पर है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में 'सुंदरकांड' पाठ कार्यक्रम आयोजित करवा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को रोहिणी सेक्टर 11 में विधायक महेंद्र गोयल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री बालाजी मंदिर में किया गया. इसमें सीएम केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूजा पाठ किया और भगवान से आशीर्वाद लिया.

इससे पहले, चिराग दिल्ली में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज पहुंचे. उन्होंने इलाके के लोगों के साथ सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया. आयोजन में हिंदू, मुस्लिम और सिख धर्म से जुड़े लोग भी शामिल हुए. वहीं, इसको लेकर दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने राम मंदिर निर्माण से पहले कहा था कि उनका मन बहुत दुखी है. वह चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर की जगह अस्पताल या स्कूल बने. आज जब भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है तो वह और उनकी पार्टी भगवा रंग में रंगने का नाटक कर रही है.

बीजेपी नेताओं का सीधा कहना है कि सीएम केजरीवाल को आखिर राम नाम चुनाव से पहले ही क्यों याद आता है. अब जब इलेक्शन आने वाले हैं तो उन्हें फिर से सुंदरकांड पाठ याद आ रहा है. अगर केजरीवाल की इस मुहिम में राजनीति अवसरवादी नहीं होती तो भाजपा इसका स्वागत करती. लेकिन, AAP इसमें केवल राजनीतिक अवसर तलाश रही है.

बता दें, दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अलग-अलग जगहों पर हनुमान चालीसा पढ़ने का कार्यक्रम करना शुरू किया था. सभी को सफलता भी मिली. वहीं, अब फिर से दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किए जाने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details