नई दिल्ली:कुछ ही महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होना है. उससे पहले दिल्ली में सुंदरकांड पाठ को लेकर सियासी जंग अपने चरम पर है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में 'सुंदरकांड' पाठ कार्यक्रम आयोजित करवा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को रोहिणी सेक्टर 11 में विधायक महेंद्र गोयल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री बालाजी मंदिर में किया गया. इसमें सीएम केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूजा पाठ किया और भगवान से आशीर्वाद लिया.
इससे पहले, चिराग दिल्ली में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज पहुंचे. उन्होंने इलाके के लोगों के साथ सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया. आयोजन में हिंदू, मुस्लिम और सिख धर्म से जुड़े लोग भी शामिल हुए. वहीं, इसको लेकर दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने राम मंदिर निर्माण से पहले कहा था कि उनका मन बहुत दुखी है. वह चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर की जगह अस्पताल या स्कूल बने. आज जब भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है तो वह और उनकी पार्टी भगवा रंग में रंगने का नाटक कर रही है.