दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तीस हजारी झड़प पर बोले CM केजरीवाल- किसी भी तरह की हिंसा अच्छी नहीं

बता दें, इस घटना के बाद  कई घंटों तक हंगामा चलता रहा जिसमें कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ के साथ आगजनी भी हुई, इतना ही नही हंगामे के बाद कवर करने गए मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की गई है. कई लोगो के मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिए गए.

CM केजरीवाल ने घटना की निंदा की

By

Published : Nov 2, 2019, 7:52 PM IST

नई दिल्ली:पार्किंग विवाद को लेकर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच खूनी झड़प हो गई. इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वो पूरी जानकारी ले रहे हैं, पर जिसकी भी गलती है और जिसने भी शुरुआत की वो निंदनीय है.

CM केजरीवाल ने घटना की निंदा की

बता दें, इस घटना के बाद कई घंटों तक हंगामा चलता रहा जिसमें कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ के साथ आगजनी भी हुई, इतना ही नही हंगामे के बाद कवर करने गए मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की गई है. कई लोगो के मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिए गए.

'निंदनीय है घटना'

जिसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना है कि वह पूरी जानकारी ले रहे है पर जिसकी भी गलती है और जिसने भी ये सब शुरू किया वो निंदनीय है. बताया जा रहा है कि विवाद कोर्ट परिसर में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ, जब किसी सिपाही की बहस हुई और उसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस कर्मी को पीट दिया. तो वही जवाब में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और कॉर्ट परिसर के चौकी में लाकर वहां उनकी पिटाई कर दी. जिसके बाद वकीलों के ग्रुप ने कोर्ट परिसर में हंगामा शुरू कर दिया और उस दौरान एक वकील को गोली भी लग गई.

वहीं सीएम ने ये भी कहा कि जो भी हुआ है, वो गलत हुआ है ऐसा नहीं होना चाहिए था. उनको भी अभी इसकी जानकारी मिली है और वह पता कर रहे हैं लेकिन किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन वो नहीं करते. फिलहाल तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद अभी भी गर्मागर्मी का माहौल है और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं घायल वकील को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details