दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP ने LG के साथ मिलकर काम रोकने की कोशिश की- CM केजरीवाल - cm kejriwal targets bjp

राजधानी दिल्ली में चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी हर रोज नए-नए ऐलान कर रही है और नई-नई योजनाएं ला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे.

सीएम केजरीवाल

By

Published : Nov 25, 2019, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में 33 कॉलोनियों में सीवर लाइन के काम की शुरुआत का उद्घाटन करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने दिल्ली सरकार के कामों में रुकावटें डालने की बात को जनता के बीच रखा.

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

बुराड़ी की 33 अनाधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली जाएगी. जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा.

राजधानी दिल्ली में चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी हर रोज नए-नए ऐलान कर रही है, नई-नई योजनाएं ला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे.

अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य शुरू
यहां उन्होंने 33 कॉलोनियों में सीवर लाइन का काम शुरू करने का उद्घाटन किया. ये 33 कॉलोनियां बुराड़ी की वो कॉलोनियां हैं, जहां अब तक विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे. दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में चुनाव से ठीक पहले सिविल लाइन के काम शुरू कराने का सीधा असर कहीं ना कहीं दिल्ली के आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पड़ेगा.

'एलजी के साथ मिलकर काम करने से रोका'
कार्यक्रम के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने जनता को बताया कि पिछले 5 सालों से बीजेपी सरकार ने कई बार एलजी के साथ मिलकर दिल्ली सरकार की ओर से कराए जा रहे काम को रोकने की कोशिश की है. मंच से केजरीवाल ने जनता को कहा कि कई अड़चनों के बावजूद उन्होंने दिल्ली वालों के लिए बिजली, पानी, सीवर, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा कामों को किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details